गेंदबाज
लक्ष्मीपति बालाजी
हाल ही में लक्ष्मीपति बालाजी ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लिया है। अपने करियर के शुरुआती दिनों लक्ष्मीपति बालाजी भारतीय क्रिकेट के हीरो थे। 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इरफान पठान के साथ मिलकर लक्ष्मीपति बालाजी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके उस शानदार प्रदर्शन को सालों तक याद रखा जाएगा।
हालांकि चोट की वजह से उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं चल पाया और 2005 में वो टीम से बाहर हो गए। इसके बाद उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला।
लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे। आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मैच खेले। आईपीएल के 73 मैचों में बालाजी ने 26.69 की औसत से 76 विकेट चटकाए। इस समय वो कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच हैं।
शेन बॉन्ड
अगर चोट की वजह से शेन बॉन्ड का करियर प्रभावित नहीं हुआ होता तो शायद वे दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज होते।
हालांकि शेन बॉन्ड अपने क्रिकेट करियर के दौरान विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे। उनकी कहर बरपाती गेंदों का सामना करने में बड़े से बड़े बल्लेबाज के भी पसीने छूट जाते थे। वो लगातार 140 से ऊपर की गेंदबाजी करते थे।
बॉन्ड ने अपने 8 सालों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड की तरफ से 82 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.88 की औसत से 147 विकेट चटकाए। आईपीएल के पहले संस्करण में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे।
इस समय वो मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं।
मुथैया मुरलीधरन
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को भला कौन नहीं जानता। अपने करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी से उन्होंने श्रीलंकाई टीम की दशा और दिशा ही बदल दी। कई मैच उन्होंने अकेले दम पर जिताए। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 800 विकेट हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे और टी-20 मैचों में मुरलीधरन खासे सफल रहे। वहीं दुनियाभर की टी-20 लीगों में उन्होंने काफी नाम कमाया।
मुरलीधरन को आईपीएल मैचों का अच्छा-खासा अनुभव है। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे। 2008 से 2014 के दौरान मुथैया मुरलीधरन ने कुल 66 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 26.92 की औसत से 63 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 6.67 रहा।
इस समय वो सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं।