Ad
1990 के दौरान एलन डोनाल्ड साउथ अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज थे। अपने जमाने में डोनाल्ड काफी खतरनाक गेंदबाज थे। पेस के साथ वो गेंद को स्विंग भी काफी अच्छा कराते थे।
डोनाल्ड ने टी-20 मैचों में भी अच्छे हाथ दिखाए। साल 2004 में घरेलू टी-20 मैच में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए।
डोनाल्ड ने 72 टेस्ट मैचों में 330 विकेट और 164 वनडे मैचों में 272 विकेट चटकाए।
इस समय वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बॉलिंग कोच हैं।
लेखक- राजदीप पुरी
अनुवादक-सावन गुप्ता
Edited by Staff Editor