27 और 29 जनवरी 2018 को बैंगलौर में अगले आईपीएल सीज़न के लिए नीलामी होने वाली है। सभी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनेंगे। ऐसा लग रहा है कि इस बार की नीलामी प्रक्रिया में धमाल मचने वाला है। सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। हर टीम के पास राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौक़ा मौजूद है।
मुंबई इंडियंस
रिटेन किए गए खिलाड़ी – रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह राइट टू मैच कार्ड – 2 मुंबई इंडियंस आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है। इस कामयाबी की वजह मुंबई टीम की कंसिस्टेंसी है जो उन्होंने टीम के चुनाव के वक़्त बरक़रार रखी है। मुंबई टीम के मालिक नीलामी से पहले अपनी रणनीति तैयार कर लेते हैं और खिलाड़ियों का सही चुनाव करते हैं। मुंबई ने इस साल रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है। इस तरह उन्होंने टीम के लिए मज़बूत आधार तय कर लिया है। मुंबई के पास राइट टू मैच कार्ड हैं। इसके ज़रिए वो क्रुणाल पांड्या का चुनाव कर सकते हैं, इसके अलावा वो इस कार्ड के ज़रिए काइरोन पोलार्ड, मिचेस मैकलेनाघन या जोस बटलर को टीम में बरक़रार रख सकते हैं। मुंबई के पास नीतीश राणा को भी चुनने का विकल्प मौजूद है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
रिटेन किए गए खिलाड़ी – विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफ़राज़ ख़ान राइट टू मैच कार्ड – 2 आरसीबी टीम हमेशा अपने साहसिक और चौंकाने वाले फ़ैसलों के लिए जानी जाती है। बैंगलौर टीम विस्फोटक बल्लेबाज़ों का चुनाव करने में माहिर है। ये बात उनके रिटेन्ड खिलाड़ियों को देखकर ही पता चलती है। किसी ने ये नहीं सोचा था कि सरफ़राज़ ख़ान को केएल राहुल और युज़वेंद्र चहल के ऊपर तरजीह दी जाएगी। हांलाकि ये एक चतुराई भरा फ़ैसला है। इससे आरसीबी टीम के पास नीलामी के दौरान ज़्यादा फ़ंड रहेगा जो मज़बूत खिलाड़ियों को चुनने में काम आएगा। उम्मीद है कि आरसीबी टीम राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल केएल राहुल और चहल को बरक़रार रखने के लिए कर सकती है। ये दोनों खिलाड़ी इस टीम के लिए बेहद ख़ास रहे हैं। इसके अलावा बैंगलौर टीम की नज़र क्रिस गेल, केदार जाधव और सैम्युअल बद्री पर भी रहेगी। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- केएल राहुल, युज़वेंद्र चहल
कोलकाता नाइटराइडर्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी – सुनील नारेन, आंद्रे रसेलराइट टू मैच कार्ड – 3 अगर खिलाड़ियों को ख़रीदने की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स एक स्मार्ट टीम रही है। केकेआर हमेशा किफ़ायती खिलाड़ियों को चुनती है और उसका सही इस्तेमाल करती है। रिटेंशन के दौरन आंद्रे रसेल को मनीष पांडे और कुलदीप यादव के ऊपर तरजीह दी गई है। ये बात लगभग तय है कि केकेआर अपने 2 आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल मनीष पांडेय और कुलदीप यादव के लिए करेगी। तीसरे आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल वो टीम के सबसे सफल खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए कर सकती है। अगर ये टीम गंभीर का चुनाव नहीं करती है तो कई वो कई फ़ैस गंवा बैठेगी। गौतम गंभीर के अलावा रॉबिन उथप्पा को भी चुनने का विकल्प मौजूद है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- मनीष पांडेय, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर
चेन्नई सुपरकिंग्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी - एमएस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा राइट टू मैच कार्ड – 2 आईपीएल 2018 के चर्चा का विषय ये है कि महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने को तैयार हैं। धोनी के बिना चेन्नई टीम की कल्पना भी नहीं हो पाती है। चेन्नई के पास हमेशा से विश्व के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। लेकिन ये सीज़न उनके लिए आसान नहीं होगा। इस साल चेन्नई ने धोनी, रैना और जडेजा को रिटेन किया है। रैना भले ही आईपीएल के कंसिस्टेंट खिलाड़ी रहे हैं लेकिन वो टीम इंडिया के लिए लंबे वक़्त से नहीं खेल पाए हैं और घरेलू टूर्नामेंट में भी उनका खेल कुछ ख़ास नहीं रहा है। जडेजा से हरफ़नमौला प्रदर्शन की उम्मीद है। धोनी इस टीम के कप्तान घोषित हो सकते हैं क्योंकि उनसे हमेशा चमत्कार की उम्मीद रहती है। चेन्नई टीम के पास 2 राइट टू मैच कार्ड है जिसका इस्तेमाल वो ड्वेन ब्रावो, ब्रैंडन मैकुलम, फ़ॉफ़ डू प्लेसी या ड्वेन स्मिथ के लिए कर सकती है। ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी इस टीम के हिस्सा हो सकते हैं जो टीम को एक बार फिर चैंपियन बना सकती है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- ड्वेन ब्रावो, फ़ॉफ़ डू प्लेसी
सनराइज़र्स हैदराबाद
रिटेन किए गए खिलाड़ी – डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार राइट टू मैच कार्ड – 3 पिछले सीज़न में हैदराबाद टीम ने नीलामी के दौरान कई किफ़ायती फ़ैसले लिए थे। इस टीम ने कुछ अंजान खिलाड़ी जैसे राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी को टीम में जगह दी थी। केकेआर टीम की तरह हैदराबाद टीम की भी रणनीति साफ़ थी। इस साल हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा इस टीम के पास 3 राइट टू मैच कार्ड मौजूद हैं, जिसमें से एक का इस्तेमाल वो राशिद ख़ान को चुनने के लिए कर सकती है। राशिद ख़ान के अलावा कुछ भारतीय खिलाड़ी भी आरटीएम कार्ड के ज़रिए इस टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं। शिखर धवन और युवराज सिंह पर भी हैदराबाद टीम की नज़र रहेगी। अगर युवा खिलाड़ियों की बात करें तो सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा और विजय शंकर भी इस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- राशिद ख़ान, शिखर धवन, सिराज/कौल
दिल्ली डेयरडेविल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी – ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस राइट टू मैच कार्ड – 2 दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को रिटेन कर के एक साहसिक फ़ैसला लिया है। इस टीम ने कामयाब खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को भी रिटेन किया है जो हाल में ही चोट से उबरे हैं। पिछला साल दिल्ली के लिए अच्छा नहीं रहा था इस लिए इस टीम के मालिक फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये टीम इस बार युवा खिलाड़ियों पर ज़्यादा भरोसा कर रही है। हांलाकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का भी चुनाव ज़रूर किया जाएगा। दिल्ली के पास अभी 2 आरटीएम कार्ड हैं, जिसके ज़रिए वो क्विंटन डी कॉक, पैट कमिंस, कगिसो राबाडा, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं। अगर आरटीएम कार्ड के ज़रिए किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम में बरक़रार रखना है तो दिल्ली के पास संजू सैमसन और करुण नायर का विकल्प मौजूद है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी – स्टीवन स्मिथ राइट टू मैच कार्ड – 3 ऐसा लगता है कि राजस्थान टीम एक नई शुरुआत करना चाहती है। उन्होंने सिर्फ़ स्टीवन स्मिथ को ही रिटेन किया है जो किसी भी फ़ॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर राइट टू मैच कार्ड की बात करें तो इस टीम के पास अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, रजत भाटिया, जेम्स फ़ॉक्नर और धवल कुलकर्णी जैसे विकल्प मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स हमेशा नए और युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देने के लिए जानी जाती है। इसलिए ये उम्मीद है कि ये टीम नामी खिलाड़ियों की जगह कुछ चौंकाने वाले चुनाव करेगी। ये टीम 2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि एक मैच जिताऊ टीम का चुनाव हो। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- अजिंक्य रहाणे
किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन किए गए खिलाड़ी – अक्षर पटेल राइट टू मैच कार्ड – 3 किंग्स इलेवन पंजाब का अब तक का प्रदर्शन वैसा नहीं रह पाया है जितनी इस टीम से उम्मीद की गई थी। ऐसे में इस टीम के पास खिलाड़ियों को नए सिरे से चुनने का बेहतरीन मौक़ा है। इस टीम को मज़बूत टीम की ज़रूरत है जो उनको आईपीएल का ख़िताब जिता पाए। पंजाब ने इस सीज़न में सिर्फ़ अक्षर पटेल को ही चुना है, हांलाकि इस टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल को भी चुनने का मौक़ा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो बेहद चौंकाने वाला फ़ैसला था। इस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3 आरटीएम कार्ड है जिसके ज़रिए वो संदीप शर्मा, हाशिम अमला, मनन वोहरा या मुरली विजय को रिटेन कर सकती है। अब देखना ये होगा कि पंजाब टीम नीलामी के वक़्त क्या फ़ैसला लेती है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- ग्लेन मैक्सवेल, संदीप शर्मा लेखक - cricwiz7 अनुवादक- शारिक़ुल होदा