रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
रिटेन किए गए खिलाड़ी – विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफ़राज़ ख़ान राइट टू मैच कार्ड – 2 आरसीबी टीम हमेशा अपने साहसिक और चौंकाने वाले फ़ैसलों के लिए जानी जाती है। बैंगलौर टीम विस्फोटक बल्लेबाज़ों का चुनाव करने में माहिर है। ये बात उनके रिटेन्ड खिलाड़ियों को देखकर ही पता चलती है। किसी ने ये नहीं सोचा था कि सरफ़राज़ ख़ान को केएल राहुल और युज़वेंद्र चहल के ऊपर तरजीह दी जाएगी। हांलाकि ये एक चतुराई भरा फ़ैसला है। इससे आरसीबी टीम के पास नीलामी के दौरान ज़्यादा फ़ंड रहेगा जो मज़बूत खिलाड़ियों को चुनने में काम आएगा। उम्मीद है कि आरसीबी टीम राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल केएल राहुल और चहल को बरक़रार रखने के लिए कर सकती है। ये दोनों खिलाड़ी इस टीम के लिए बेहद ख़ास रहे हैं। इसके अलावा बैंगलौर टीम की नज़र क्रिस गेल, केदार जाधव और सैम्युअल बद्री पर भी रहेगी। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- केएल राहुल, युज़वेंद्र चहल