कोलकाता नाइटराइडर्स
राइट टू मैच कार्ड – 3 अगर खिलाड़ियों को ख़रीदने की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स एक स्मार्ट टीम रही है। केकेआर हमेशा किफ़ायती खिलाड़ियों को चुनती है और उसका सही इस्तेमाल करती है। रिटेंशन के दौरन आंद्रे रसेल को मनीष पांडे और कुलदीप यादव के ऊपर तरजीह दी गई है। ये बात लगभग तय है कि केकेआर अपने 2 आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल मनीष पांडेय और कुलदीप यादव के लिए करेगी। तीसरे आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल वो टीम के सबसे सफल खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए कर सकती है। अगर ये टीम गंभीर का चुनाव नहीं करती है तो कई वो कई फ़ैस गंवा बैठेगी। गौतम गंभीर के अलावा रॉबिन उथप्पा को भी चुनने का विकल्प मौजूद है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- मनीष पांडेय, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर
Edited by Staff Editor