सनराइज़र्स हैदराबाद
रिटेन किए गए खिलाड़ी – डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार राइट टू मैच कार्ड – 3 पिछले सीज़न में हैदराबाद टीम ने नीलामी के दौरान कई किफ़ायती फ़ैसले लिए थे। इस टीम ने कुछ अंजान खिलाड़ी जैसे राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी को टीम में जगह दी थी। केकेआर टीम की तरह हैदराबाद टीम की भी रणनीति साफ़ थी। इस साल हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा इस टीम के पास 3 राइट टू मैच कार्ड मौजूद हैं, जिसमें से एक का इस्तेमाल वो राशिद ख़ान को चुनने के लिए कर सकती है। राशिद ख़ान के अलावा कुछ भारतीय खिलाड़ी भी आरटीएम कार्ड के ज़रिए इस टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं। शिखर धवन और युवराज सिंह पर भी हैदराबाद टीम की नज़र रहेगी। अगर युवा खिलाड़ियों की बात करें तो सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा और विजय शंकर भी इस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- राशिद ख़ान, शिखर धवन, सिराज/कौल