किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन किए गए खिलाड़ी – अक्षर पटेल राइट टू मैच कार्ड – 3 किंग्स इलेवन पंजाब का अब तक का प्रदर्शन वैसा नहीं रह पाया है जितनी इस टीम से उम्मीद की गई थी। ऐसे में इस टीम के पास खिलाड़ियों को नए सिरे से चुनने का बेहतरीन मौक़ा है। इस टीम को मज़बूत टीम की ज़रूरत है जो उनको आईपीएल का ख़िताब जिता पाए। पंजाब ने इस सीज़न में सिर्फ़ अक्षर पटेल को ही चुना है, हांलाकि इस टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल को भी चुनने का मौक़ा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो बेहद चौंकाने वाला फ़ैसला था। इस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3 आरटीएम कार्ड है जिसके ज़रिए वो संदीप शर्मा, हाशिम अमला, मनन वोहरा या मुरली विजय को रिटेन कर सकती है। अब देखना ये होगा कि पंजाब टीम नीलामी के वक़्त क्या फ़ैसला लेती है। राइट टू मैच कार्ड के संभावित खिलाड़ी- ग्लेन मैक्सवेल, संदीप शर्मा लेखक - cricwiz7 अनुवादक- शारिक़ुल होदा