IPL 2018: आगामी नीलामी को लेकर सभी फ्रेंचाइजी की नजर बेन स्टोक्स की उपस्थिती पर होगी

Rahul

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल में पिछले साल हुए झगड़े के आरोपों में 3 साल की लम्बी जेल हो सकती है और इसके साथ ही उनका क्रिकेट करियर भी अंधकार में गिर सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ बेन स्टोक्स को घरेलू क्रिकेट व टी20 लीग में भी खेलने से रोका जा सकता है। इसका मतलब आगामी आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स करोड़ो रूपए गवां सकते हैं, क्योंकि वह पिछले वर्ष आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे ख़िलाड़ी साबित हुए थे। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी बेन स्टोक्स का नीलामी में शामिल होने के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एक नामी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट को आगामी आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स की उपस्थिति को लेकर कहा कि हमें स्टोक्स के मामले को अच्छे से समझना होगा। अगर वह नीलामी में बिक जाते हैं और टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं, तो यह गलत होगा। हमें आईपीएल की डिग्री ऑफ़ कंट्रोल को समझ कर ही उनकी उपस्थिति देखनी होगी। हमें हाल ही में हुई सभी घटनाओं पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है और साथ ही आगे इस मामले को लेकर क्या फैसला होने वाला है, इस बात पर भी निगरानी रखनी जरुरी है। हाल ही में एवोन और सॉमरसेट पुलिस ने बेन स्टोक्स और 2 लोगों को फिर से हिरासत में लेकर कार्यवाई की मांग की है और आगामी आईपीएल में बेन स्टोक्स के खेलने पर अभी तक संदेह जताया जा रहा है। आईपीएल नीलामी में इस बार 282 विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगना तय हुई है, जिसमें बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। बेन स्टोक्स को पिछले वर्ष राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में सबसे महंगा खरीदा था और इस साल भी उनकी कीमत सबसे ज्यादा बताई जा रही है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बेन स्टोक्स को आगामी आईपीएल में सबसे महंगा ख़िलाड़ी बताया और कहा कि वह विराट कोहली से भी महंगे ख़िलाड़ी साबित होंगे। आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में आयोजित होगी।