अफ़ग़ानिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बेताब हो सकती हैं आईपीएल टीमें

daulat zadran

2017 आईपीएल नीलामी के लिए 20 फरवरी को 9 देशों के खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी में जहां आयरलैंड के 2 खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी शामिल हैं। अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद, अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, तेज गेंदबाज दौलत जदरान और 18 साल के युवा लेग स्पिनर राशिद खान नीलामी में शामिल हैं। हालांकि एसोसिएटिड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ज्यादा दांव नहीं लगाते। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी नीदरलैंड्स के रेयान टेन डोएस्टे ही सिर्फ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कुछ मुकाबलों शिरकत करने का मौका मिला। हालांकि इस बार ऑक्शन में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के शामिल होने से फ्रेंचाइजी उन पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। वर्ल्ड टी 20 में अपने प्रदर्शन से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया था। अफ़ग़ानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में वर्ल्ड टी 20 की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था। अफगानिस्तन के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जो इस फॉर्मेट पर कारगर साबित हो सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अफगानिस्तान के उन पांच खिलाड़ियों पर जिनको खरीदने के लिए आईपीएल टीमें अपनी रूचि दिखा सकती हैं:


#5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – दौलत जदरान

2017 आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम एक अच्छे तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। हालांकि टीम की नजरें इशांत शर्मा को खरीदने पर भी जरूर टिकी होंगी। मगर इशांत का आधार मूल्य ही 2 करोड़ रुपए है, जिसकी वजह से उन्हें खरीदने की बैंगलोर की उम्मीदों को झटका लग सकता है। लिहाजा आरसीबी दौलत जदरान को खरीदने का दांव खेल सकती है। कम आधार मूल्य में जदरान आरसीबी के लिए बोनस साबित हो सकते हैं। जदरान ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 23.58 की शानदार औसत से 32 टी 20 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। इस दौरान जदरान ने 7.86 की इकोनोमी रेट से रन दिए हैं। 2014 एशिया कप में जदरान ने 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की थी साथ ही वो निचलेक्रम में बल्ले से भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। #4 गुजरात लॉयंस- मोहम्मद नबी

mohammad nabi

गुजरात लॉयंस का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत नजर है। गुजरात के शीर्षक्रम में आरोन फिंच, ब्रैंडन मैककुलम, ड्वेन स्मिथ और सुरेश रैना जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। मगर गुजरात का मध्यक्रम और निचलाक्रम उतना मजबूत नहीं हैं। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक हैं, जिन पर टीम टीम बहुत ज्यादा भरोसा नहीं दिखा सकती। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो हैं, जो अब बल्ले से कुछ योगदान नहीं दे पाते, जैसा कि पहले दिया करते थे। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी गुजरात लॉयंस के लिए अच्छा विकल्प हैं। स्पिनर ऑलराउंडर नबी के पास अनुभव भी है और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अफगानिस्तन की और से नबी ने 52 टी 20 मैचों में 704 रन बनाए और 23.30 की औसत से 56 विकेट हासिल किए। गुजरात की नबी की इकॉनोमी से प्रभावित होकर उनपर दांव लगा सकती है। टी 20 क्रिकेट में नबी की इकॉनोमी रेट 6.96 है। नबी ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 क्रिकेट खेला है। जबकि नबी अफगानिस्तान के लिए 3 टी 20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। #3 दिल्ली डेयरडेविल्स – नजीबुल्लाह जदरान

najibullah

अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जदरान दिल्ली डेयरडेविल्स की बैटिंग लाइन अप में फिट बैठते हैं। जदरान बड़े शाट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि दिल्ली की टीम के पास अच्छे टी 20 खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास लोअर मिडिल मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार पारी खेलने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं है। नजीबुल्लाह की बैटिंग स्टाइल दिल्ली के लिए बोनस साबित हो सकती है क्योंकि डेथ ओवर्स में वो जेपी डुमिनी के साथ अच्छी साझेदारी निभा सकते हैं। नजीबुल्लाह ने 2012 में वनडे में डेब्यू किया था इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान की टीम में अपनी जगह पक्की करने में दो साल लगे। टी 20 में नजीबुल्लाह का औसत 38.12 का है, जिसमें वो वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का है। जदरान ने अब तक 34 टी 20 में 34 छक्के भी जड़े हैं। #2 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स- मोहम्मद शहजाद

mohammad shahzad

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने केविन पीटरसन, एल्बी मोर्कल और जॉर्ज बेली जैसे बल्लेबाजों को रिलीज किया है। लिहाजा उन्हें टॉप ऑर्डर में एक बिग हिटर की जरूरत है। अजिंक्य रहाणे , स्टीवन स्मिथ और फाफ डु प्लेसी ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो पावरप्ले में बड़े शाट्स खेलकर पूरा मैच अपने पाले में मोड़ दें। यहां पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मोहम्मद शाहजाद जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत हैं जो शीर्षक्रम में बिग हिटर की भूमिका निभा सकते हैं। शहजाद के पास अनुभव भी है और विकेट पर टिककर खेलने का टेम्परामेंट भी है। शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए 55 टी 20 मैचों में 31.84 की औसत से 1656 रन बनाए हैं। इसके अलावा शहजाद के नाम एक शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं वो भी 136.63 की स्ट्राइक रेट से। शहजाद एक विकेटकीपर भी हैं हालांकि धोनी के होते हुए पुणे को दूसरे विकेटकीपर की जरूरत नहीं पड़ने वाली। #1 सनराइजर्स हैदराबाद –राशिद खान

rashid khan

सनराइजर्स हैदराबाद 2016 आईपीएल की चैंपियन टीम है। हैदराबाद ने कर्ण शर्मा और बिपुल शर्मा जैसे सिर्फ दो स्पिनर्स के बावजूद खिताब पर कब्जा जमाया। मगर अब जैसे-जैसे टी 20 क्रिकेट में रिस्ट स्पिनर्स अहम रोल निभाने लगे हैं, ऐसे में हैदराबाद को राशिद खान की बहुत जरूरत है क्योंकि हैदराबाद के पास कोई भी रिस्ट स्पिनर नहीं है। राशिद खान के टीम में आने से सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन विभाग में वैराइटी आएगी। सिर्फ 18 साल की उम्र में राशिद आईसीसी की टी 20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 गेंदबाजों में शुमार हैं। 21 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में राशिद ने 6.14 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट चटकाए हैं। टी 20 फॉर्मेट में उनका बॉलिंग औसत 16.6 है। जो ये बताने के लिए काफी है कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं। जाहिर है ऐसे में 2017 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राशिद खान की सेवाएं ले सकती है। लेखक: रोहित शंकर, अनुवादक: श्रद्धा

Edited by Staff Editor