अफ़ग़ानिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बेताब हो सकती हैं आईपीएल टीमें

daulat zadran
#4 गुजरात लॉयंस- मोहम्मद नबी

mohammad nabi

गुजरात लॉयंस का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत नजर है। गुजरात के शीर्षक्रम में आरोन फिंच, ब्रैंडन मैककुलम, ड्वेन स्मिथ और सुरेश रैना जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। मगर गुजरात का मध्यक्रम और निचलाक्रम उतना मजबूत नहीं हैं। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक हैं, जिन पर टीम टीम बहुत ज्यादा भरोसा नहीं दिखा सकती। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो हैं, जो अब बल्ले से कुछ योगदान नहीं दे पाते, जैसा कि पहले दिया करते थे। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी गुजरात लॉयंस के लिए अच्छा विकल्प हैं। स्पिनर ऑलराउंडर नबी के पास अनुभव भी है और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अफगानिस्तन की और से नबी ने 52 टी 20 मैचों में 704 रन बनाए और 23.30 की औसत से 56 विकेट हासिल किए। गुजरात की नबी की इकॉनोमी से प्रभावित होकर उनपर दांव लगा सकती है। टी 20 क्रिकेट में नबी की इकॉनोमी रेट 6.96 है। नबी ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 क्रिकेट खेला है। जबकि नबी अफगानिस्तान के लिए 3 टी 20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

Edited by Staff Editor