अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जदरान दिल्ली डेयरडेविल्स की बैटिंग लाइन अप में फिट बैठते हैं। जदरान बड़े शाट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि दिल्ली की टीम के पास अच्छे टी 20 खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास लोअर मिडिल मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार पारी खेलने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं है। नजीबुल्लाह की बैटिंग स्टाइल दिल्ली के लिए बोनस साबित हो सकती है क्योंकि डेथ ओवर्स में वो जेपी डुमिनी के साथ अच्छी साझेदारी निभा सकते हैं। नजीबुल्लाह ने 2012 में वनडे में डेब्यू किया था इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान की टीम में अपनी जगह पक्की करने में दो साल लगे। टी 20 में नजीबुल्लाह का औसत 38.12 का है, जिसमें वो वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का है। जदरान ने अब तक 34 टी 20 में 34 छक्के भी जड़े हैं।