राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने केविन पीटरसन, एल्बी मोर्कल और जॉर्ज बेली जैसे बल्लेबाजों को रिलीज किया है। लिहाजा उन्हें टॉप ऑर्डर में एक बिग हिटर की जरूरत है। अजिंक्य रहाणे , स्टीवन स्मिथ और फाफ डु प्लेसी ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो पावरप्ले में बड़े शाट्स खेलकर पूरा मैच अपने पाले में मोड़ दें। यहां पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मोहम्मद शाहजाद जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत हैं जो शीर्षक्रम में बिग हिटर की भूमिका निभा सकते हैं। शहजाद के पास अनुभव भी है और विकेट पर टिककर खेलने का टेम्परामेंट भी है। शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए 55 टी 20 मैचों में 31.84 की औसत से 1656 रन बनाए हैं। इसके अलावा शहजाद के नाम एक शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं वो भी 136.63 की स्ट्राइक रेट से। शहजाद एक विकेटकीपर भी हैं हालांकि धोनी के होते हुए पुणे को दूसरे विकेटकीपर की जरूरत नहीं पड़ने वाली।