सनराइजर्स हैदराबाद 2016 आईपीएल की चैंपियन टीम है। हैदराबाद ने कर्ण शर्मा और बिपुल शर्मा जैसे सिर्फ दो स्पिनर्स के बावजूद खिताब पर कब्जा जमाया। मगर अब जैसे-जैसे टी 20 क्रिकेट में रिस्ट स्पिनर्स अहम रोल निभाने लगे हैं, ऐसे में हैदराबाद को राशिद खान की बहुत जरूरत है क्योंकि हैदराबाद के पास कोई भी रिस्ट स्पिनर नहीं है। राशिद खान के टीम में आने से सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन विभाग में वैराइटी आएगी। सिर्फ 18 साल की उम्र में राशिद आईसीसी की टी 20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 गेंदबाजों में शुमार हैं। 21 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में राशिद ने 6.14 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट चटकाए हैं। टी 20 फॉर्मेट में उनका बॉलिंग औसत 16.6 है। जो ये बताने के लिए काफी है कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं। जाहिर है ऐसे में 2017 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राशिद खान की सेवाएं ले सकती है। लेखक: रोहित शंकर, अनुवादक: श्रद्धा