#1 कोलकाता नाईट राइडर्स vs डेक्कन चार्जर्स आईपीएल के पहले सीज़न में 20 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 28 अतिरिक्त रन बटोरे। इन अतिरिक्त रनों में 4 रन बाई , 8 रन लेग बाई , 15 वाइड गेंदों के सहारे और 1 नो बॉल से उनके खाते में आया। इन्ही रनों की मदद से कोलकाता ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बना मैच जीत लिया। #2 किंग्स XI पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के चौथे सीज़न में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए 232 रन बनाए। एडम गिलक्रिस्ट के 106 रन और शॉन मार्श के 79 रनों की पारी के अलावा इस मैच में पंजाब ने 27 रन अतिरिक्त भी बटोरे। इन अतिरिक्त रनों में 7 बाई , 14 लेग बाई , 4 वाइड और 2 रन नो गेंदों के सहारे पंजाब के खाते में 27 रन जुड़े। #3 चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस आईपीएल के दूसरे सीज़न में इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 147/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 26 रन अतिरिक्त रनों के सहारे अपने खाते में जोड़े। इन अतिरिक्त रनों में 16 रन तो केवल लेग बाई के थे,इसके अलावा 10 रन वाइड गेंदों के थे। इसकी मदद से चेन्नई ने 19.1 ओवर में ही 151 रन बना मैच जीत लिया। #4 राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के पहले सीज़न में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 26 अतिरिक्त रन मिले। इन 26 रनों में 3 लेग बाई , 18 वाइड और 5 रन नो बॉल थे । #5 कोलकाता नाईट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स आठवें सीज़न के इस मैच में राजस्थान के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 26 अतिरिक्त रन बटोरे। इन 26 रनों में 18 वाइड गेंदों से तो वहीं 3 लेग बाई और 5 नो गेंदों के सहारे अपने खाते में जोड़े। हालांकि कोलकाता 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। अन्य टीमें जिन्होंने ज्यादा अतिरिक्त रन बटोरे हैं -