#2 एल्बी मोर्कल (400.00)
एल्बी मोर्कल शुरुआती कुछ आईपीएल सीज़न में चेन्नई के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया था। चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2012 में आरसीबी के खिलाफ , दक्षिण अफ्रीकी मार्कल ने 400 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से महज 7 गेंदों पर 28 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
जीत के लिए 206 रनों का पीछा करते हुए डू प्लेसी और धोनी की अच्छी पारी के बाद चेन्नई को एक और विस्फोटक पारी की जरूरत थी और मोर्कल ने यह काम किया, एल्बी ने विराट को एक ओवर में 28 रन जड़े और चेन्नई को जीत दिलाई।
#3 एबी डीविलियर्स (387.50)
साल 2013 में पुणे के खिलाफ क्रिस गेल की तूफानी 175 की पारी के दौरान एबी डीविलियर्स ने भी पुणे की मुश्किलों में और इजाफा किया था। आरसीबी के लिए कुल स्कोर करने के लिए उन्होंने केवल 8 गेंदों का सामना किया था और 31 रन बनाए थे जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 387.50 का था।
डीविलियर्स और गेल की पारी की बदौलत आरसीबी ने पुणे को 264 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पुणे केवल 133 रन ही बना पाया था और आरसीबी को एक बड़ी जीत दिलाई।