इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज हुए दो हफ्ते हो गए हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी उभर कर भी सामने आए हैं। दो हफ्तों के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है तो कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर नाकाम भी साबित हुए हैं। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अभी तक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह तलाश कर रहे हैं।
आईपीएल के बीते 10 सीजन के सफर में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले के सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इस सीजन में अभी तक उनको मौका नहीं मिल पाया। इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेला है। वहीं कुछ टीम मयंक मार्कंडे, शुबमन गिल और शिवम मावी जैसे युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिसके कारण भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को अब तक आईपीएल के 11वें सीजन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
आइए जानते हैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिनको आईपीएल के 11वें सीजन में अभी तक मौका नहीं मिल पाया है।