IPL 2018: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिली प्लेइंग-XI में जगह

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज हुए दो हफ्ते हो गए हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी उभर कर भी सामने आए हैं। दो हफ्तों के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है तो कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर नाकाम भी साबित हुए हैं। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अभी तक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह तलाश कर रहे हैं। आईपीएल के बीते 10 सीजन के सफर में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले के सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इस सीजन में अभी तक उनको मौका नहीं मिल पाया। इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेला है। वहीं कुछ टीम मयंक मार्कंडे, शुबमन गिल और शिवम मावी जैसे युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिसके कारण भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को अब तक आईपीएल के 11वें सीजन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। आइए जानते हैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिनको आईपीएल के 11वें सीजन में अभी तक मौका नहीं मिल पाया है।

Ad

#4 सौरभ तिवारी

28 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल में 81 मुकाबले खेले हैं। तिवारी ने अपने जरिए खेली गई 64 पारियों में 28.35 की औसत से 1276 रन बनाए हैं। मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सौरभ तिवारी को हालांकि इस बार टूर्नामेंट में खेलने का अभी तक मौका नहीं मिल पाया है। पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ एक मैच खेला था। हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए 52 रन बनाए। इस साल आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में मुंबई ने तिवारी को फिर अपनी टीम में शामिल किया और 80 लाख का भुगतान किया। हालांकि मुंबई की टीम को देखते हुए अब ऐसा लगता है कि जब तक टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो जाता तब तक तिवारी को इस सीजन में मौका शायद ही मिले।

#3 मनोज तिवारी

पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खेलते हुए मनोज तिवारी ने शानदार खेल दिखाया था। टीम को पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करवाने के पीछे मनोज तिवारी का भी बड़ा योगदान रहा था। आरपीएस के लिए खेलते हुए मनोज तिवारी ने 13 पारियों में 32.40 की औसत से 324 रन बनाए थे। पुणे के लिए खेलते हुए तिवारी अपनी टीम को विकेटों के गिरने के बाद स्थायित्व भी प्रदान करते हैं और डेथ ओवरों में भी टीम के लिए रन बटोरने का काम करते थे। दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने आईपीएल में 93 मैच खेले हैं। इस साल की नीलामी प्रक्रिया में किंग्स-XI पंजाब ने तिवारी को 1 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान कर अपने साथ शामिल किया है, लेकिन पंजाब के लिए खेलने का मनोज तिवारी को अभी तक मौका नहीं मिल पाया है क्योंकि मध्य क्रम के लिए पंजाब के पास पहले से काफी विकल्प मौजूद हैं।

#2 नमन ओझा

विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा ने आईपीएल में 112 गेम खेले हैं। आईपीएल में खेलते हुए नमन ओझा ने ओपनिंग से लेकर कई बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी की है और शानदार प्रदर्शन भी किया है। हालांकि, स्टंप के पीछे 34 वर्षीय अनुभवी नमन ओझा को अभी तक आईपीएल के 11वें सीजन के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस बार की आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में नमन ओझा को दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिए 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। हालांकि दिल्ली ने नमन ओझा को ऋषभ पंत के बैकअप के लिए अपने साथ जोड़ा और जब तक पंत अनफिट नहीं होता तब तक नमन ओझा को मौका मिलने की संभावना कम है।

#1 पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा यानी कि 6 फ्रैंचाइजी के साथ खेल चुके हैं। गुजरात के इस खिलाड़ी ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2011 में कोच्चि टस्कर्स, 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2014 में रॉयल चैलेंजर्स और साल 2015-17 मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल मैच खेला ह। विकेट कीपर और बैट्समैन पार्थिव पटेल को सबसे ज्यादा सफलता मुंबई इंडियन्स टीम के साथ मिली। इस साल की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में पार्थिव पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है। छोटे पैकेट में बड़े धमाके वाले पार्थिव पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी भूमिका रखते हैं। विकेट के पीछे के प्रदर्शन और बल्ले से कमाल दिखाने की काबिलियत से टीम में उनका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आईपीएल के पिछले सीजन में पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के साथ शामिल थे। मुंबई के लिए पिछला सीजन खेलते हुए पार्थिव पटेल के लिए काफी शानदार रहा। इस सीजन में पार्थिव पटेल ने 16 मुकाबले खेलते हुए 24.68 की औसत से 395 रन बनाए। इसके साथ ही पिछले साल का आईपीएल का खिताब जिताने में भी पार्थिव पटेल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आईपीएल में अब तक पार्थिव पटेल 119 मुकाबले खेल चुके हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में आठवें पायदान पर काबिज हैं। हालांकि आईपीएल के इस 11वें सीजन में पार्थिव पटेल को अभी तक प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिल पाई है। इस साल पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हैं। लेकिन बैंगलोर की टीम में ओपनिंग स्लॉट के लिए पहले से ही ब्रेंडन मैकुलम, क्विंटन डी कॉक और विराट कोहली मौजूद हैं। ऐसे में पार्थिव पटेल को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। लेखक: साहिल मागू अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications