IPL 2018: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिली प्लेइंग-XI में जगह

#3 मनोज तिवारी

पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खेलते हुए मनोज तिवारी ने शानदार खेल दिखाया था। टीम को पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करवाने के पीछे मनोज तिवारी का भी बड़ा योगदान रहा था। आरपीएस के लिए खेलते हुए मनोज तिवारी ने 13 पारियों में 32.40 की औसत से 324 रन बनाए थे। पुणे के लिए खेलते हुए तिवारी अपनी टीम को विकेटों के गिरने के बाद स्थायित्व भी प्रदान करते हैं और डेथ ओवरों में भी टीम के लिए रन बटोरने का काम करते थे। दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने आईपीएल में 93 मैच खेले हैं। इस साल की नीलामी प्रक्रिया में किंग्स-XI पंजाब ने तिवारी को 1 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान कर अपने साथ शामिल किया है, लेकिन पंजाब के लिए खेलने का मनोज तिवारी को अभी तक मौका नहीं मिल पाया है क्योंकि मध्य क्रम के लिए पंजाब के पास पहले से काफी विकल्प मौजूद हैं।

Edited by Staff Editor