IPL 2018: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिली प्लेइंग-XI में जगह

#1 पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा यानी कि 6 फ्रैंचाइजी के साथ खेल चुके हैं। गुजरात के इस खिलाड़ी ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2011 में कोच्चि टस्कर्स, 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2014 में रॉयल चैलेंजर्स और साल 2015-17 मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल मैच खेला ह। विकेट कीपर और बैट्समैन पार्थिव पटेल को सबसे ज्यादा सफलता मुंबई इंडियन्स टीम के साथ मिली। इस साल की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में पार्थिव पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है। छोटे पैकेट में बड़े धमाके वाले पार्थिव पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी भूमिका रखते हैं। विकेट के पीछे के प्रदर्शन और बल्ले से कमाल दिखाने की काबिलियत से टीम में उनका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आईपीएल के पिछले सीजन में पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के साथ शामिल थे। मुंबई के लिए पिछला सीजन खेलते हुए पार्थिव पटेल के लिए काफी शानदार रहा। इस सीजन में पार्थिव पटेल ने 16 मुकाबले खेलते हुए 24.68 की औसत से 395 रन बनाए। इसके साथ ही पिछले साल का आईपीएल का खिताब जिताने में भी पार्थिव पटेल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आईपीएल में अब तक पार्थिव पटेल 119 मुकाबले खेल चुके हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में आठवें पायदान पर काबिज हैं। हालांकि आईपीएल के इस 11वें सीजन में पार्थिव पटेल को अभी तक प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिल पाई है। इस साल पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हैं। लेकिन बैंगलोर की टीम में ओपनिंग स्लॉट के लिए पहले से ही ब्रेंडन मैकुलम, क्विंटन डी कॉक और विराट कोहली मौजूद हैं। ऐसे में पार्थिव पटेल को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। लेखक: साहिल मागू अनुवादक: हिमांशु कोठारी