महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के पहले ही सीज़न से अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखी है। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में वो 414 रन बनाकर उस संस्करण के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दस बल्लेबाजों में शामिल थे। आईपीएल के दूसरे सीज़न में भी वो क़रीब 127 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप बल्लेबाजों में शामिल रहे। दूसरे सीज़न के चेन्नई सुपर किंग्स के पहले ही मैच में उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 29 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वहीं डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने महज़ 37 गेंदों में 156.76 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन जड़े। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इसके तुरंत बाद किंग्स-XI पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेल अपने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखा। पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने महज़ 27 गेंद खेलकर 207 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 लंबे लंबे छक्के लगाए। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से 4 चौकों की मदद से 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा अन्य मैचों में भी उन्होंने 22 ,22,23 और 28 रन की छोटी मगर खास पारियां खेल चेन्नई सुपर किंग्स को सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाने में मदद की।
धोनी की धमाकेदार पारियों का वीडियो देखे यहां: