इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का समापन हो चुका है। यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा, जिसका सबूत फेसबुक पोस्ट से पता चला है। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने जानकारी दी है कि आईपीएल 2018 के दौरान फैंस ने करीब 42.5 करोड़ पोस्ट टिप्पणी और प्रतिक्रियाएं दीं। फेसबुक पर यह आईपीएल के बारे में की गई सबसे बड़ी स्तर की चर्चा है। गौरतलब है आईपीएल के 11वें सीजन का समापन 27 मई को हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। दो साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित थे। आईपीएल के दौरान फेसबुक पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी के बारे में अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे अधिक चर्चा की गई। फेसबुक ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह बात कही। चेन्नई सुपर किंग्स का नया एंथम सबसे ज्यादा पसंद किया गया। लोगों ने अपने थाला के लिए जमकर प्यार बरसाया। मुंबई के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान द्वारा बंगाली नववर्ष पर दी गई शुभकामना सबसे अधिक पसंद किए गए पोस्ट में दूसरे स्थान पर रहा। फेसबुक के मुताबिक धोनी की बेटी जीवा भी इस टूर्नामेंट में मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह सितारा बनकर उभरी। धोनी के साथ जीवा की तस्वीर तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट रही। गौरतलब है कि फाइनल जीतने के बाद धोनी मैदान में ही अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते नज़र आये थे। कैमरे में कैद हुई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी। इसके अलावा, फेसबुक पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों के बारे में भी अधिक चर्चा की गई। धोनी के अलावा, चेन्नई के खिलाड़ी सुरेश रैना, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी प्रशंसकों ने चर्चा की।