कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए आईपीएल आयोजन टाला जा सकता है ऐसा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात को ख़ारिज करते हुए कहा कि आईपीएल तय समय के अनुसार होगा। कोरोना को लेकर सभी जरुरी कदमों को उठाते हुए आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। दादा के अनुसार आईपीएल आगे नहीं खिसकाया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से वायरस फैलता है इसलिए आईपीएल का आयोजन रद्द करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। टूर्नामेंट टालने से कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। इसके बाद सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह तय समय पर होगा। कोरोना से बचने के लिए सभी जरुरी कदम उठाते हुए टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने आईपीएल का आयोजन टालने की बातों को सिरे से खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की टीम को मिला नया वनडे कप्तान
गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना से 90 हजार लोग प्रभावित हैं। भारत में भी 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत सरकार के अलावा सभी राज्य सरकारों ने भी इस सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुए कई नियमों का पालन करने की हिदायत लोगों को दी है। आईपीएल में कई देशों के खिलाड़ी खेलते हैं तथा अलग-अलग देशों से मीडिया और अन्य लोग आते हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ने की सम्भावना प्रबल हो जाती है।
आईपीएल में इस बार तेरहवां सीजन होगा जो 29 अप्रैल से मुंबई में शुरू होगा। तकरीबन दो महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। सभी टीमों के प्रैक्टिस कैम्प इस समय चल रहे हैं और दर्शकों को भी टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।