IPL 2021 में जीतने वाली टीम को मिलने वाली Prize Money की जानकारी

आईपीएल प्राइज मनी में हर साल वृद्धि हुई लेकिन इस बार नहीं हुई
आईपीएल प्राइज मनी में हर साल वृद्धि हुई लेकिन इस बार नहीं हुई

आईपीएल (IPL) के फाइनल में जाने के बाद जीतने वाली टीम को बड़ी धन राशि इनाम (IPL Prize Money) के तौर पर दी जाती है। यह हर साल होता है। आईपीएल 2021 में भी कुछ ऐसा ही होना है। प्राइज मनी जीतने और हारने वाली टीमों को मिलती है लेकिन इसमें अंतर भी रहता है। विनर और रनर अप को प्राइज मनी अलग-अलग मिलती है।

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर की टीमें फाइनल में पहुंची है। लिहाजा प्राइज मनी भी इन दोनों टीमों ही मिलेगी। ख़िताब हासिल करने वाली टीम को ट्रॉफी के अलावा सबसे ज्यादा धन राशि मिलेगी। वहीँ हारने वाली टीम को सिर्फ धन राशि मिलेगी और वह भी जीतने वाली टीम की तुलना में कम होगी।

IPL 2021 Prize Money Rupees

आईपीएल के हर सीजन में विनिंग राशि अलग रहती है। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल की कमाई पर भी असर पड़ा है। ऐसे में प्राइज मनी को भी कम कर दिया गया है। इस साल खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम को 10 करोड़ भारतीय रूपये बतौर इनाम के मिलेंगे वहीँ हारने वाली टीम को 6 करोड़ 25 लाख रूपये मिलेंगे। पिछले साल की तुलना में यह राशि आधी हो गई है। पिछली बार आईपीएल में जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस थी और उन्हें 20 करोड़ रूपये मिले थे। दिल्ली कैपिटल्स भी फाइनल में थी और इस टीम को 12 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि मिली थी।

आईपीएल की शुरुआत होने के बाद से जीतने वाली टीम की इनामी राशि में वृद्धि होते देखी गई है। 4 करोड़ 80 लाख रूपये से लेकर यह राशि 20 करोड़ रूपये तक आ गई थी लेकिन इस बार इसमें कमी दर्ज की गई है और यह महज 10 करोड़ रूपये है। आईपीएल दो चरणों में हुआ है और कोरोना वायरस भी है, ऐसे में टूर्नामेंट की कमाई पर भी ख़ासा असर पड़ा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications