तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2016 के स्टार खिलाड़ी थंगरासु नटराजन से सभी को उम्मीद थी कि आईपीएल नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लगेगी और हुआ भी ऐसा। किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया। किंग्स इलेवन के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि नीलामी से पहले वो इस युवा गेंदबाज के बारे में अच्छी तरह से पता कर चुके थे इसीलिए उन्होंने इतनी बड़ी बोली लगाई। थंगरासु नटराजन की बेस प्राइज महज 10 लाख थी लेकिन नीलामी में कई टीमों के बीच उन्हें पाने की होड़ लग गई। आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ देकर उन्हें टीम में शामिल किया। नटराजन लेफ्ट ऑर्म पेसर हैं और यॉर्कर काफी अच्छी डालते हैं और स्पीड भी उनकी अच्छी है। इसके अलावा उनका गेंदबाजी एक्शन काफी कुछ मुस्तफिजुर रहमान जैसा है। टी-20 में उनकी गेदों पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा।