ब्रैड हॉग के बाद आईपीएल की नीलामी में शामिल प्रवीण ताम्बे दूसरे सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी रहे। ब्रैड हॉग को जहां कोई खरीददार नहीं मिला तो ताम्बे को डिफेंडिंग चैंपियन हैदराबाद ने उनकी बेस प्राइज 10 लाख देकर एक और आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका दिया। 45 साल के ताम्बे में अब भी गजब की फुर्ती है और वो काफी अच्छी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। यही वजह रही कि थोड़ी सी जद्दोजहद के बाद सनराइजर्स ने उन्हें खरीद ही लिया। हालांकि अंतिम 11 के लिए युवा राशिद खान सनराइजर्स की पहली पसंद हो सकते हैं लेकिन प्रवीण ताम्बे का अनुभव टीम के काफी काम आएगा। वहीं टीम में मुथैया मुरलीधरन जैसा कोच भी है। ताम्बे एक विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं और रन भी काफी कम देते हैं ऐसे में टी-20 क्रिकेट में उनकी उपयोगिता बढ़ जाती है। अब देखना ये है कि सनराइजर्स उन्हें किस तरह इस्तेमाल कर पाती है। लेखक-श्रीहरि अनुवादक-सावन गुप्ता