आईपीएल की इस बार की नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। बेन स्टोक्स और टाइमल मिल्स इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वहीं दूसरे इंग्लिश प्लेयरों के लिए भी अच्छी बोली लगी। हालांकि जॉनी बेरिएस्टो और एलेक्स हेल्स को कोई खरीददार नहीं मिला। लेकिन इयन मॉर्गन और जेसन रॉय आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब रही। जेसन रॉय को 1 करोड़ में गुजरात लॉयंस ने खरीदा। जेसन रॉय फटाफट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके टी-20 करियर पर अगर नजर डालें तो 145 की शानदार स्ट्राइक रेट से 3, 5000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जेसन रॉय सलामी बल्लेबाज हैं और गुजरात लॉयंस की टीम में ब्रेंडन मैक्कलम, एरोन फिंच, और ड्वेन स्मिथ जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पहले से हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि जेसन रॉय की टीम में जगह बनती है या नहीं। लेकिन एक बात तो तय है कि इस सीजन में गुजरात लॉयंस के पास सबसे बेहतरीन ओपनर हैं।