इस बार की नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली नहीं लगी वहीं कुछ ऐसे क्रिकेटर रहे जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गुमनाम होने के बावजूद जगह बनाने में कामयाब रहे। इन्हीं में से एक खिलाड़ी रहे इशांक जग्गी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10 लाख रुपए में खरीदा। इशांक जग्गी इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं अगर उनके टी-20 करियर पर नजर डालें तो उनका औसत 30 से ज्यादा है। हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े। यही वजह रही कि ईस्ट जोन ने ये टूर्नामेंट अपने नाम किया। मुश्ताक अली टू्र्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर की टीम ने उन्हें खरीदने में कोई झिझक नहीं की। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाज काफी मजबूत है। टीम में पहले से ही कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन इशांक जग्गी के टीम में आ जाने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी।