इस बार की नीलामी में सबकी निगाहें ऑलराउंडर खिलाड़ियों के ऊपर लगी हुई थीं। सभी फ्रेंचाइजी एक अच्छे ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना चाहती थीं। यही वजह रही कि बेन स्टोक्स इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लेकिन बेन स्टोक्स के अलावा भी कुछ ऑलराउंडर ऐसे हैं जो काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। इन्हीं में से एक हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज कोरी एंडरसन जिन्हें इस बार 1 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा। कोरी एंडरसन वनडे क्रिकेट में 36 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हालांकि चोट की वजह से वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे। स्टोक्स के लिए जहां 14.5 करोड़ की बोली लगी तो कोरी एंडरसन 1 करोड़ में बिके। इस लिहाज से देखें तो एंडरसन कतई महंगे खिलाड़ी नहीं हैं। अगर एंडरसन पूरी तरह से फिट रहे तो उनसे बढ़िया ऑलराउंडर इस आईपीएल में देखने को नहीं मिलेगा। गेंद और बल्ले से एंडरसन टीम के काफी काम आ सकते हैं। बल्लेबाजी में एंडरसन कुछ ओवरों के अंदर ही मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। यही वजह रही कि कार्लोस ब्रेथवेट और क्रिस मॉरिस जैसे ऑलराउंडरों के होने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन पर दांव लगाया। अब देखना ये है कि दिल्ली की टीम उनका अच्छे से कैसे उपयोग कर पाती है और वे इस पर कितना खरा उतर पाते हैं।