पिछले सीजन में आदित्य तारे को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.2 करोड़ में खरीदा था। लेकिन इस बार की नीलामी से पहले सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। 2017 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने महज 25 लाख में खरीदा। जिससे आदित्य तारे थोड़ निराश जरुर होंगे। लेकिन एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वो दिल्ली डेयरडेविल्स के काफी काम आ सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में आदित्य तारे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी इस बार की नीलामी में उनके लिए सिर्प 25 लाख की बोली लगी। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि लगभग हर टीम में अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। यहां तक कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि तारे की टीम में जगह कहां बनती है। 4 विकेटकीपर होने की वजह से तारे को अंतिम 11 में जगह मिलना मुश्किल ही होगा। ये भी देखने वाली बात होगी कि वो एक भी मैच खेल पाते हैं या नहीं।