पवन नेगी भी इस बार निराश होंगे क्योंकि पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 8.5 करोड़ की भारी-भरकम रकम के साथ खरीदा था। लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था इसलिए दिल्ली की टीम ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया। इस सीजन की नीलामी में वो 8.5 करोड़ से सीधा 1 करोड़ पर आ गए। कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें एक करोड़ में खरीदा। नेगी को टीम में शामिल करने की वजह ये रही होगी कि युजवेंद्र चहल को कंपनी देने के लिए टीम में कोई अच्छा स्पिनर नहीं है। इसलिए नेगी और युजवेंद्र चहल मिलकर स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं। वहीं नेगी बल्लेबाजी भी काफी आक्रामक करते हैं। हालांकि आरसीबी की तरफ से एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलने में थोड़ा खतरा भी है क्योंकि आरसीबी अपने आधे से ज्यादा मैच अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। चिन्नास्वामी का ग्राउंड ज्यादा बड़ा नहीं है ऐसे में स्पिनरों के पास गलती का कोई भी मौका नहीं रहेगा। एक स्पिनर को बैंगलोर की पिच पर सफल होने के लिए आपको लेग स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ेगी जो कि गेंद को पूरी तरह घुमा सके और बल्लेबाज को बीट कर सके। युवजेंद्र चहल ऐसी ही गेंदबाजी करते हैं। नेगी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों ही तरह से टीम के काफी काम आ सकते हैं।