भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु होने से पहले अनिकेत चौधरी को भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाने के लिए बुलाया गया। अनिकेत को खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी को खेलने की तैयारी करवाने के लिए बुलाया गया। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में अनिकेत ने बताया कि स्टार्क उनके आदर्श गेंदबाज हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में वो स्टॉर्क की कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। अनिकेत ने बताया कि पूरे सेशन के दौरान वो सिर्फ विराट कोहली को नहीं आउट कर पाए। उन्होंने ये भी बताया कि नीलामी से पहले उनकी इच्छा था कि वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलें। नीलामी के बाद अब वो अपनी ड्रीम टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हैं और उन्हें विराट कोहली को अब गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ेगी। अनिकेत अपना पहला आईपीएल खेलेंगे अब देखना ये है कि स्टार्क की कमी को वो कितना पूरा कर पाते हैं।