#4 केविन पीटरसन
इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज़ ने खुद को टी-20 क्रिकेट का एक्सपर्ट बना लिया है। वह दुनिया भर की टी-20 लीग में खेल रहे हैं। ये हार्ड हिटर बल्लेबाज़ इस बार आईपीएल में अपनी चौथी विभिन्न फ्रैंचाइज़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के साथ खेल रहे हैं। पीटरसन ने आईपीएल में अबतक 34 मैचों में 1000 से अधिक रन बनाये हैं। जहां उनका औसत 37 से ज्यादा का रहा है। लेकिन अभी वह भी आईपीएल का विनिग मैडल हासिल करने में कामयाब नहीं रहे हैं। नये सीजन और नयी टीम के साथ केविन पीटरसन इस बार हो सकता है कि चैंपियन बन जायें।
Edited by Staff Editor