#2 एबी डीविलियर्स
नीलामी से पहले रिटेंशन एबी डीविलियर्स की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम हैं। वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़, पार्ट टाइम विकेट कीपर और दुनिया के बेहतरीन फ़ील्डर हैं। क्रिकेट में जो अनुभव और ताक़त चाहिए वो उनमें कूट-कूट कर भरा है। डीविलियर्स आरसीबी टीम के 3 स्तंभों में से एक है, बाक़ी 2 स्तंभ विराट कोहली और क्रिस गेल हैं। डीविलियर्स साल 2011 से आरसीबी टीम के हिस्सा रहे हैं, जब उन्हें 1.1 मिलियन डॉलर मैं ख़रीदा गया ता। उन्हें 129 मैच में 38.16 की औसत से 3473 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148.16 है। ये किसी भी 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरा सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट है। सिर्फ़ क्रिस गेल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका स्ट्राइक रेट 101 आईपीएल मैच में 151.20 है। हांलाकि 2017 का आईपीएल सीज़न में डिविलियर्स कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए, उन्होंने 9 मैचों में महज़ 216 रन बनाए। इसके बावजूद डिविलियर्स से उम्मीद की जा सकती है कि वो अपना शानदार प्रदर्शन फिर से दिखा सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि बैंगलौर की टीम उन्हें रिटेन करना चाहेगी।