#3 युज़वेंद्र चहल
नीलामी से पहले रिटेंशन पिछले कुछ सीज़न से लेग स्पिन गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल आरसीबी टीम के एक अहम गेंदबाज़ रहे हैं। उनके विकेट लेनी की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है, यही वजह है कि कुछ नाज़ुक मौक़े पर विराट कोहली उन्हें मौक़ा देते हैं। साल 2014 में आरसीबी टीम ने चहल को 10 लाख की बेस प्राइस पर ख़रीदा था, चहल अपनी टीम के लिए काफ़ी क़िफ़ायती साबित हुए और महज़ 4 सीज़न में 70 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौक़ा मिला। टीम इंडिया के लिए खेले गए 13 टी-20 मुक़ाबले में उन्होंने 7.31 की औसत से 22 विकेट हासिल किए गए हैं। आरसीबी की तरफ़ से खेलते हुए साल 2015 में वो तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने और 2016 में वो तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने और पर्पल कैप पाने से महज़ 2 विकेट से चूक गए।