#5 क्रिस गेल

राइट टू मैच अगर टी-20 क्रिकेट की बात करें तो क्रिस गेल किसी भी तार्रुफ़ के मोहताज नहीं हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी बैंगलौर टीम की जान है। साल 2011 में डर्क नैनस की जगह उन्हें आरसीबी टीम में लाया गया था। जब वो फ़ॉर्म में होते हैं तो अकेले ही टीम को मैच जिता सकते हैं। उनका टी-20 रिकॉर्ड शानदार है। 320 टी-20 मैच में उन्होंने 40.94 की औसत से 11056 रन बनाए हैं, इनमें उनका स्ट्राइक रेट 149.02 था। वो अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में 20 शतक लगाया है। उन्होंने टी-20 में सबसे ज़्यादा (819) छक्के लगाए हैं। उनका 175 रन का निजी स्कोर टी-20 में अब तक का सबसे स्कोर है। हाल में ही समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गेल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 11 पारियों में 485 रन बनाया था जिसमें फ़ाइनल में लगाई हुआ शतक शामिल है। उनका मौजूदा फ़ॉर्म बैंगलौर टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। लेखक – विपुल गुप्ता अनुवादक – शारिक़ुल होदा