# 4 ड्वेन ब्रावो
यह कैरिबियाई खिलाड़ी इस खेल का एक 'चैंपियन' होने के साथ ही मनोरंजकों में से भी एक है। वह आईपीएल में मनोरंजन नाम का बहुत जरूरी स्वाद जोड़ते है और 2011 में जबसे वह टीम में आये हैं तब से सीएसके की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण समय पर विकेट ले लिए और बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण पारियाँ भी खेली हैं। ब्रावो आईपीएल के इतिहास में पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने 106 मैचों में 122 विकेट लिए हैं , जहां उनका बेस्ट 4/22 रहा है। उन्होंने 22.92 की औसत और 125.94 के स्ट्राइक रेट से 1238 रन भी बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं और टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 70 है। ब्रावो को निश्चित रूप से सीएसके टीम बनाये रखना चाहेगी।
Edited by Staff Editor