IPL 2018 : अब भी हमारी किस्मत हमारे हाथ में है-जैक कैलिस

आईपीएल 2018 का सफर अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। आईपीएल की आठ टीमों में से दिल्ली डेयरडेविल्स को छोड़ सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकीं हैं , इन दोनों के अलावा जो टीमें अब भी रेस में हैं उनमें से कोलकाता नाइटराइडर्स भी एक है। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और यही वजह है कि उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब संघर्ष करना पड़ रहा है। आज टीम अपना 13वां मुकाबला ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। मैच से पहले हुई प्रेसवार्ता में टीम के मुख्य कोच जैक कैलिस ने कहा कि ‘ हमारा भाग्य हमारे हाथ में है। अगर हम दो मैचों में अच्छा खेलेंगे तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगें। हम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी लगातार तीन जीत के शानदार वापसी की हैं और दोनों टीमों के12 अंक है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर कैलिस ने कहा ‘ हमें इस बात की चिंता नहीं है कि दूसरी टीमें कैसा कर रही हैं। दोनों टीमों का आत्मविश्वास अच्छा है ,इस लिए जीत इस बात पर निर्भर करती है कि मैदान पर अपनी रणनीति पर कौन अच्छी तरह से अमल करता है।’ गौरतलब है कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस से लगातार दो मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर शानदार वापसी की थी। इस जीत से टीम प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी बनी हुई है। कोलकाता 12 मुकाबलों में 6 जीत के साथ 12 अंक जोड़ चुकी है। टीम को बचे हुए दो मुकाबले राजस्थान और हैदराबाद के साथ खेलने हैं। टीम के मुख्य कोच जैक कैलिस को लगता है कि दो मैचों में अच्छे खेल के दम पर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती हैं।

Edited by Staff Editor