Ireland Womens T20I Tri Series के छठे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड और पाकिस्तान (IR-W vs PK-W) का सामना नॉर्दर्न आयरलैंड में है। सीरीज की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है और उन्होंने पहले ही चार मैचों में तीन जीत (एक मैच रद्द) के साथ त्रिकोणीय सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। यह सीरीज Commonwealth Games 2022 के तैयारियों के लिए खेली जा रही है।
IR-W vs PK-W के बीच टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Ireland Women
लॉरा डेलानी (कप्तान), मैरी वॉल्ड्रन, गेबी लुईस, रेबेका स्टॉकेल, ओर्ला प्रेन्डरगास्ट, लीह पॉल, आर्लेन केली, जॉर्जिना डेम्पसी, जेन मैगिर, रचेल डेलानी, एवा कैनिंग
Pakistan Women
बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, आयेशा नसीम, आलिया रियाज़, इरम जावेद, निदा डार, कायनात इम्तियाज़, अनम अमीन, डायना बेग, तुबा हसन, फातिमा सना
मैच डिटेल
मैच - Ireland Women vs Pakistan Women, छठा मैच
तारीख - 24 जुलाई 2022, 8:30 PM IST
स्थान - ब्रॉडी, नॉर्दर्न आयरलैंड
पिच रिपोर्ट
ब्रॉडी में बारिश की संभावना को देखते हुए टॉस जीतकर दोनों टीमों के लिए पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 140 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
IR-W vs PK-W के बीच टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मुनीबा अली, रेबेका स्टॉकेल, गेबी लुईस, बिस्माह मारूफ, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, निदा डार, अनम अमीन, फातिमा सना, आर्लेन केली, एवा कैनिंग
कप्तान: निदा डार, उपकप्तान: लॉरा डेलानी
Fantasy Suggestion #2: मुनीबा अली, ओर्ला प्रेन्डरगास्ट, गेबी लुईस, इरम जावेद, लॉरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना, आर्लेन केली, जेन मैगिर
कप्तान: आर्लेन केली, उपकप्तान: मुनीबा अली