आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका (IR-W vs SA-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जून को डब्लिन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 2-1 से हराया था। वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 17 वनडे खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 15-1 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था।
IR-W vs SA-W के बीच पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
Ireland Women
गेबी लुईस (कप्तान), मैरी वॉल्ड्रन, शॉना कवानघ, सोफी मैकमैन, रचेल डेलानी, लीह पॉल, आर्लेन केली, सेलेस्टे राक, कारा मरे, जॉर्जिया डेम्पसी, जेन मैगिर
South Africa Women
सुने लूस (कप्तान), तृषा चेट्टी, तज़मीन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ट, लारा गुडऑल, एने बॉश, क्लो ट्रियोन, नडीन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखूने
मैच डिटेल
मैच - Ireland Women vs South Africa Women, पहला वनडे
तारीख - 11 जून 2022, 3.15 PM IST
स्थान - क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डब्लिन
पिच रिपोर्ट
क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
IR-W vs SA-W के बीच पहले वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मैरी वॉल्ड्रन, लॉरा वोल्वार्ट, एने बॉश, लारा गुडऑल, गेबी लुईस, नडीन डी क्लर्क, लीह पॉल, आर्लेन केली, शबनिम इस्माइल, तुमी सेखुखूने, अयाबोंगा खाका
कप्तान: लॉरा वोल्वार्ट, उपकप्तान: आर्लेन केली
Fantasy Suggestion #2: मैरी वॉल्ड्रन, लॉरा वोल्वार्ट, शॉना कवानघ, लारा गुडऑल, गेबी लुईस, नडीन डी क्लर्क, लीह पॉल, आर्लेन केली, शबनिम इस्माइल, तुमी सेखुखूने, सेलेस्टे राक
कप्तान: तुमी सेखुखूने, उपकप्तान: गेबी लुईस