आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 मई को बेलफ़ास्ट में खेला जाएगा।
स्कॉटलैंड ने पहले मैच में आयरलैंड को कम स्कोर वाले मुकाबले में 11 रनों से हराया था। स्कॉटलैंड ने सिर्फ 87/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 76 रनों पर ढेर हो गई। पहले मैच में स्कॉटलैंड की केटी मैकगिल और आयरलैंड की सेलेस्टे रैक ने तीन-तीन विकेट लिए थे।
IR-W vs SC-W के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Ireland Women
लौरा डेलानी (कप्तान), गेबी लेविस, रेबेका स्टॉकेल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लीह पॉल, सेलेस्टे रैक, शॉना कवानघ, लारा मारिट्ज, एमी हंटर, कारा मरे, एवा कैनिंग
Scotland Women
कैथरीन ब्राइस (कप्तान), साराह ब्राइस, बेकी ग्लेन, केटी मैकगिल, एल्सा लिस्टर, प्रियनाज़ चैटर्जी, अबताहा मक़सूद, कैथरीन फ़्रेज़र, अब्बी एटकेन-ड्रमंड, मेगन मैककॉल, सामंथा हग्गो
मैच डिटेल
मैच - आयरलैंड महिला टीम vs स्कॉटलैंड महिला टीम, दूसरा टी20
तारीख - 25 मई 2021, 5.30 PM IST
स्थान - सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट
पिच रिपोर्ट
पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को फायदा मिलेगा। हालाँकि मैच में बारिश के खलल डालने की उम्मीद है और ऐसे में डकवर्थ-लुईस को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। हालाँकि पहले मैच के परिणाम को देखते हुए 100 से ऊपर का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है।
IR-W vs SC-W Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: साराह ब्राइस, रेबेका स्टॉकेल, गेबी लेविस, एल्सा लिस्टर, लौरा डेलानी, कैथरीन ब्राइस, लारा मारिट्ज, केटी मैकगिल, एवा कैनिंग, सेलेस्टे रैक, कैथरीन फ़्रेज़र
कप्तान: कैथरीन ब्राइस, उप-कप्तान: केटी मैकगिल
Fantasy Suggestion#2: साराह ब्राइस, रेबेका स्टॉकेल, गेबी लेविस, एल्सा लिस्टर, लौरा डेलानी, कैथरीन ब्राइस, लारा मारिट्ज, केटी मैकगिल, एवा कैनिंग, सेलेस्टे रैक, कैथरीन फ़्रेज़र
कप्तान: लौरा डेलानी, उप-कप्तान: कैथरीन ब्राइस
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें