14 साल की खिलाड़ी ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, स्मृति मंधाना का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड; WPL ऑक्शन में रही थीं अनसोल्ड

मुंबई की ईरा ने अंडर-19 लेवल पर रचा इतिहास (Photo Credit - @BCCIdomestic)
मुंबई की ईरा ने अंडर-19 लेवल पर रचा इतिहास (Photo Credit - @BCCIdomestic)

Mumbai 14 Year Old Player Slams Triple Century In Under-19 Level : मुंबई की 14 वर्षीय खिलाड़ी ईरा जाधव ने डोमेस्टिक क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वुमेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में धुआंधार तिहरा शतक लगाया। इसके साथ ही वो अंडर-19 वनडे में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। आज तक कोई भारतीय महिला खिलाड़ी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी लेकिन ईरा जाधव ने इतिहास रच दिया है।

Ad

ईरा जाधव ने 157 गेंद पर बनाए 346 रन

ईरा की अगर बात करें तो उनकी उम्र अभी सिर्फ 14 साल ही है। उन्हें आगामी अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है। रविवार को मेघालय के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में ईरान ने जबरदस्त तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। ईरा ने वुमेंस अंडर-19 वनडे कप के मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मात्र 157 गेंद पर 346 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान ईरा ने 42 चौके और 16 छक्के लगाए। मुंबई की कप्तान ने भी 79 गेंद पर 116 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर मुंबई की बल्लेबाजों ने 17 छक्के और 63 चौके इस दौरान लगाए और इसी वजह से टीम ने 563 रन बना दिए। मेघालय की तीन गेंदबाजों ने 100 रन से ज्यादा खर्च किए।

Ad

अभी तक केवल चार भारतीय महिला बल्लेबाजों ने अंडर-19 वनडे में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना का भी नाम है जिन्होंने साल 2013 में 224 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा राघवी बिष्ट ने 219 नाबाद रन बनाए थे। जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 202 और सानिका चलके ने 200 रन बनाए थे। लेकिन ईरा जाधव ने अब इन सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि ईरा जाधव वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन का भी हिस्सा थीं लेकिन उस वक्त उन्हें खरीदने के लिए किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। उनका बेस प्राइस 10 लाख था और वो अनसोल्ड रही थीं। अब अपने धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया है। देखने वाली बात होगी कि उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मेन टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications