नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप 2019 के दूसरे दिन रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ 245/6 का स्कोर बना लिया था। शेष भारत ने पहली पारी में 330 रन बनाये थे और दूसरे दिन के खेल के बाद विदर्भ की टीम अभी पहली पारी में 85 रन पीछे थी। विदर्भ की तरफ से संजय रघुनाथ और अक्षय वाडकर ने अर्धशतक लगाया।
पहले दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली शेष भारत को 330 रनों पर ऑल आउट करने के बाद दूसरे दिन विदर्भ ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की। पहले विकेट के लिए संजय रघुनाथ ने कप्तान फैज़ फज़ल (27) के साथ 50 रनों की साझेदारी निभाई। 21वें ओवर में फैज़ फज़ल के आउट होने से विदर्भ को पहला झटका लगा और उसके बाद 33वें ओवर में 84 के स्कोर पर अथर्व ताईडे (15) भी आउट हो गए। संजय रघुनाथ ने तीसरे विकेट के लिए गणेश सतीश (48) के साथ 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालाँकि शेष भारत ने लगातार तीन विकेट लेकर विदर्भ को बैकफुट पर भेज दिया। 146 के स्कोर पर संजय रघुनाथ (65) के आउट होने के बाद 149 के स्कोर पर मोहित काले (1) और 168 के स्कोर पर गणेश सतीश भी आउट हो गए।
यहाँ से अक्षय वाडकर ने छठे विकेट के लिए आदित्य सरवटे (18) के साथ 58 रनों की अहम साझेदारी निभाई, लेकिन स्टंप्स से पहले आदित्य के आउट होने से विदर्भ को छठा झटका लगा। स्टंप्स के समय अक्षय वाडकर 50 और अक्षय करनेवार 15 रन बनाकर नाबाद थे और विदर्भ का स्कोर 90 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 था। शेष भारत की तरफ से अभी तक कृष्णप्पा गौतम और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने दो-दो और अंकित राजपूत एवं राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
शेष भारत: 330
विदर्भ: 245/6
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं