नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप 2019 के तीसरे दिन रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए, जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शेष भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए और वो 7 रनों से आगे हैं। शेष भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद थे।
इससे पहले अपने कल के स्कोर 245-6 से खेल शुरू करते हुए विदर्भ के लिए अक्षय करनेवार और अक्षय वाडकर ने पारी को आगे बढ़ाया और 305 के स्कोर पर अक्षय वाडकर 73 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद करनेवार और अक्षय वखारे के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दम पर टीम ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की। 381 के स्कोर पर करनेवार 102 रनों की शानदार पारी खेलकर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए और 386 के स्कोर वखारे भी 20 रन बनाकर चाहर की गेंद पर आउट हो गए। अंत में रजनीश गुरबानी और यश ठाकुर ने 39 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 400 के पार लेकर गए। ठाकुर 10 रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और गुरबानी 28 रन बनाकर नाबाद रहे। शेष भारत के लिए राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा 4, तो राजपूत, जडेजा और गौतम ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरी पारी खेलने आई शेष भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पहले 25 के स्कोर पर अनमोलपीत सिंह (6) का विकेट गंवा दिया और 46 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (27) भी आउट हो गए। हालांकि यहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने टीम को कोई झटका लगने दिया और स्कोर को 100 के पार भी लेकर गए, जिससे शेष भारत ने 7 रनों की बढ़त हासिल की। अब चौथे दिन विहारी और रहाणे के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो लंबी पारी खेलते हुए टीम विशाल बढ़त हासिल दिलाए और विदर्भ के ऊपर दबाव बनाए। दूसरी तरफ रणजी चैंपियन विदर्भ जल्द ही पारी को समेटते हुए इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगे।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
शेष भारत: 330 एवं 102-2
विदर्भ: 425
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं