ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के दूसरे दिन सौराष्ट्र की दूसरी पारी में भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है। स्टंप्स तक सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 49 रन बनाए हैं। धमेंद्र जडेजा 8 और चिराग जानी 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पारी से हार टालने के लिए सौराष्ट्र को 227 रन और बनाने हैं।
दूसरे दिन के खेल में शेष भारत की पारी भी ज्यादा लम्बी नहीं चल पाए। कल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज सरफराज खान आज 138 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा हनुमा विहारी भी 82 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद कुछ और विकेट गिरे। निचले क्रम से सौरभ कुमार ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। वह 55 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इस तरह शेष भारत की टीम पहली पारी में 374 रन बनाकर आउट हो गई। सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में चेतन सकारिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये। उनके अलावा जयदेव उनादकट और चिराग जानी ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में दूसरी पारी में खेलने के लिए मैदान पर उतरी सौराष्ट्र की टीम इस बार भी अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। ओपनर बल्लेबाज स्नेल पटेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाज हार्विक पटेल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन था। चिराग जानी 3 और धर्मेन्द्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर थे। सौराष्ट्र के लिए सौरभ कुमार ने 2 विकेट चटकाए।