ईरानी ट्रॉफी 2017: शेष भारत के खिलाफ गुजरात बेहद मजबूत स्थिति में, पुजारा ने खेली 86 रनों की पारी

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रणजी चैंपियन गुजरात ने शेष भारत के खिलाफ मैच में अपना शिकंजा कस लिया है। गुजरात ने आज अपनी पहली पारी में 358 रन बनाये और उसके जवाब में शेष भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय 206/9 का स्कोर बना लिया है। शेष भारत के लिए कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। आज पहले दिन के स्कोर 300/8 से आगे खेलते हुए गुजरात ने चिराग गाँधी के 169 रनों की बदौलाय्त 358 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पटेल ने 18 और इश्वर चौधरी ने 15 रनों का योगदान दिया। शेष भारत के लिए सिद्दार्थ कॉल ने 5 और पंकज सिंह ने 4 विकेट लिए। जवाब में शेष भारत की टीम का स्कोर एक समय 89/1 था और टीम यहाँ मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन अखिल हेर्वाद्कर के 48 रनों पर आउट होने के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने सिर्फ 28 रनों की पारी खेली। मनोज तिवारी भी सिर्फ 12 रन बना सके। चेतेश्वर पुजारा ही सिर्फ एक क्षोर संभाल कर खड़े रहे और 86 रनों की पारी खेली। लेकिन स्टंप्स से पहले वो भी आउट हो गए और शेष भारत का जो स्कोर एक समय 191/5 था, वो एक रन के अंदर 192/9 हो गया। शेष भारत के तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए और गुजरात के पास पहली पारी में एक बड़ी बढ़त लेने का मौका मिल गया। हलान्किम शेष भारत की टीम दूसरे दिन ऑल आउट नहीं हुई और अब देखना है कि तीसरे दिन ये पारी कहाँ तक जाती है? गुजरात के लिए चिंतन गजा और हार्दिक पटेल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा मोहित थडानी ने दो और इश्वर चौधरी ने एक विकेट लिया है। स्कोरकार्ड: गुजरात: 358 (चिराग गाँधी 169, सिद्धार्थ कॉल 5/86) शेष भारत: 206/9 (चेतेश्वर पुजारा 86, चिंतन गजा 3/46)