ईरानी ट्रॉफी 2017: चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत जीत की राह पर शेष भारत

ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन शेष भारत ने गुजरात के खिलाफ जबरदस्त तरीके से मैच में वापसी की। पहले तीन दिन तक मैच में पिछड़ रही शेष भारत की टीम ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत मैच जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। जीत के लिए 379 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शेष भारत की टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 266/4 का स्कोर बना लिया है और उन्हें अब जीत के लिए सिर्फ 113 रनों की जरूरत है। आज गुजरात ने दूसरी पारी में 227/8 से आगे खेलते हुए 246 रनों का स्कोर खड़ा किया और 378 रनों की बढ़त ले ली। चिराग गाँधी ने 70 रनों की पारी खेली और मैच में 239 रन बनाये। शेष भारत के लिए शाहबाज़ नदीम के 4 विकेटों के अलावा पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ कॉल ने 3 विकेट लिए। 379 के मुश्किल लक्ष्य के सामने शेष भारत की शुरुआत खराब रही और 63 रनों तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। अखिल हेर्वाद्कर 20, अभिनव मुकुंद 19, करुण नायर 7 और मनोज तिवारी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ मैच गुजरात के पक्ष में दिख रहा था लेकिन कप्तान पुजारा ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के साथ टीम को संभाला और दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई। पुजारा ने मैच में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और स्टंप्स के समय 83 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ साहा 123 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टिके हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की नाबाद साझेदारी निभा ली है और टीम को जीत की ओर तेज़ी से लेकर जा रहे हैं। गुजरात की तरफ से अभी तक हार्दिक पटेल ने 2 और मोहित थडानी, करण पटेल ने 1-1 विकेट लिया है। चेतेश्वर पुजारा ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत के कप्तान के तौर पर मैच में दो अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अब कल वो अपनी पारी को निश्चित तौर पर शतक में बदलना चाहेंगे और अपनी टीम को रणजी चैंपियन के ऊपर जीत दिलाना चाहेंगे। देखना ये है कि क्या गुजरात कोई चमत्कारिक वापसी करती है और ये मैच जीतने में कामयाब होती है या नहीं? स्कोरकार्ड: गुजरात: 358 एवं 246 शेष भारत: 226 एवं 266/4