Irani Trophy: रविन्द्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को "रेस्ट ऑफ़ इंडिया" टीम में शामिल किया गया

विदर्भ के खिलाफ नागपुर में 14 से 18 मार्च तक होने वाले ईरानी ट्रॉफी मैच के लिए 'रेस्ट ऑफ़ इंडिया' की टीम में रविन्द्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। रविन्द्र जडेजा को कमर में दर्द की शिकायत के कारण एक हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है और इसी वजह से टीम में उनकी जगह अश्विन को मौका दिया गया है। गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण पिछले हफ्ते देवधर ट्रॉफी में नहीं खेल पाने वाले अश्विन अब मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। करुण नायर की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम में मौजूदा घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में बल्लेबाजी का जिम्मा करुण नायर के अलावा पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मयंक अगरवाल के ऊपर होगी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आंध्रा के कीपर श्रीकर भरत के हाथों में होगी। रविचंद्रन अश्विन के साथ जयंत यादव और शाहबाज़ नदीम स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। तेज़ गेंदबाजी के लिए टीम में सिद्धार्थ कॉल, अंकित राजपूत, अतीत शेठ और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी के बाद अब ईरानी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है और यह 2017-18 के घरेलू सीजन का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद अप्रैल-मई में आईपीएल के 11वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। विदर्भ ने इस बार रणजी ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था और इसी कारण से उन्हें ईरानी ट्रॉफी मैच में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के साथ खेलने का मौका मिला है। रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम इस प्रकार है: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अगरवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी, श्रीकर भरत (विकेटकीपर) आर अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कॉल, अंकित राजपूत, अतीत शेठ और नवदीप सैनी।

App download animated image Get the free App now