विदर्भ ने नागपुर में ईरानी ट्रॉफी 2017-18 के पांचवें दिन पहली पारी में बढ़त के कारण रेस्ट ऑफ़ इंडिया को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है। पांचवें दिन के अंतिम सत्र तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए। दूसरी पारी में विदर्भ के लिए वाडकर 50 और संजय 27 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों कप्तानों ने मैच समाप्त करने के लिए हाथ मिलाए और ईरानी ट्रॉफी पर विदर्भ का कब्जा हो गया। इससे पहले रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 390 रन बनाए। हनुमा विहारी ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 183 रन बनाए। उनका साथ जयंत यादव ने दिया। उन्होंने भी 96 रनों की पारी खेली। चौथे दिन पृथ्वी शॉ ने भी अर्धशतक जमाया था। विदर्भ की तरफ से रजनीश गुरबानी ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा सारवाटे ने 3 तथा उमेश यादव ने 2 सफलताएँ हासिल की। विदर्भ ने पहली पारी 7 विकेट पर 800 रन बनाकर घोषित की थी। उनके लिए भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने 286 रनों की मजबूत पारी खेली थी। जाफर के अलावा गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े ने भी शतकीय पारियां खेली थी। पहली पारी के आधार पर विदर्भ को रेस्ट ऑफ़ इंडिया पर 410 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई और इस वजह से पांचवें दिन उन्हें ईरानी ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया। वसीम जाफर को जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। संक्षिप्त स्कोर विदर्भ: 800/7 पारी घोषित, 79/0 रेस्ट ऑफ़ इंडिया: 390/10