ईरानी ट्रॉफी 2018 के तीसरे दिन विदर्भ ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ 702/5 का विशाल स्कोर बना लिया है। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफ़र अपनी शानदार पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 286 रनों पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अपूर्व वानखड़े और अक्षय वाडकर ने टीम को पारी को संभाला और स्कोर को 700 के पार पहुंचा दिया। मैच के तीसरे दिन भी रेस्ट ऑफ़ इंडिया के गेंदबाजों ने औसतन प्रदर्शन किया। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ और पुरे दिन केवल 28 ओवर का ही खेल हो सका। दूसरे दिन के 598/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए विदर्भ को पहला झटका वसीम जाफ़र के रूप में लगा। वसीम जाफ़र अपनी बेहतरीन पारी में केवल 1 रन ही जोड़ पाए और उन्हें सिद्धार्थ कौल ने 286 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अपूर्व वानखड़े ने अक्षय वाडकर के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी की जिसमें अक्षय वाडकर ने 37 रनों का योगदान दिया और वह शाहबाज नदीम का शिकार बने। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपूर्व वानखड़े अपने शतक के करीब पहुँच गए हैं। वह अभी भी 99 रन बनाकर आदित्य सर्वते (4 रन) के साथ क्रीज़ पर मौजूद हैं। ईरानी कप के इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के चौथे दिन अपूर्व वानखड़े की नजर अपने शतक को पूरा करने पर होगी और साथ ही विदर्भ टीम अपनी पारी की घोषणा कर रेस्ट ऑफ़ इंडिया को जल्द से जल्द ऑलआउट कर उनके खिलाफ मैच में अपनी मजबूत दावेदारी को पेश करना चाहेगी लेकिन रेस्ट ऑफ़ इंडिया भी अपनी शानदार बल्लेबाजी को प्रदर्शित कर विदर्भ के सामने चुनौती पेश करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: विदर्भ: 702/5 (वसीम जाफ़र 286, गणेश सतीश 120, सिद्धार्थ कौल 2/91)