Irani Trophy 2018: वसीम जाफ़र ने 40 साल की उम्र में जड़ा बेहतरीन दोहरा शतक, 285 रन बनाकर नाबाद

नागपुर में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी 2018 के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ विदर्भ ने 598/3 का विशाल स्कोर बना लिया है और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर 285 रन बनाकर नाबाद हैं। वसीम जाफर 40 साल की उम्र के बाद प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड सीके नायडू (50), डीबी देवधर (48), विजय हज़ारे (43) और वीनू मांकड़ (40) के नाम था। साथ ही जाफ़र 40 साल की उम्र के बाद प्रथम श्रेणी में 250 का स्कोर बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी बने। अगर जाफर कल तिहरा शतक लगाते हैं, तो 40 साल की उम्र के बाद ऐसा करने विश्व के सिर्फ छठे बल्लेबाज बनेंगे। अपनी पारी के दौरान वसीम जाफ़र ने प्रथम श्रेणी में अपने 18000 रन भी पूरे किये और ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बने। जाफ़र ने इस पारी में दिलीप वेंगसरकर और गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में भी सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अब वसीम जाफ़र के ही नाम है। पहले दिन के स्कोर 289/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए विदर्भ ने एक बेहद मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। वसीम जाफ़र ने तीसरे विकेट के लिए गणेश सतीश के साथ 289 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया। गणेश सतीश ने भी अपना शतक पूरा किया और 120 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धार्थ कॉल ने आज के दिन का एकमात्र विकेट हासिल किया। स्टंप्स के समय वसीम जाफ़र 285 और अपूर्व वानखड़े 44 रन बनाकर नाबाद थे। ऐसी उम्मीद है कि तीसरे दिन वसीम जाफ़र के ऐतिहसिक तिहरे शतक के बाद विदर्भ की टीम पारी घोषित कर देगी और उसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम कैसे इस बड़े स्कोर का जवाब देती है। गौरतलब है कि विदर्भ ने भी इस मैच में प्रथम श्रेणी का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: विदर्भ: 598/3 (वसीम जाफ़र 285*, गणेश सतीश 120)