ग्रेटर नोएडा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में आयरलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराकर इस दौरे की पहली जीत हासिल की। इससे पहले तीन टी20 मैच और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों में आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। मैन ऑफ़ द मैच पॉल स्टर्लिंग ने आज 99 रनों की शानदार पारी खेली और इस बार उनकी पारी बेकार नहीं गई। एंडी बैलबर्नी ने भी 85 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अब अफ़ग़ानिस्तान 2-1 से आगे है। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत आज काफी खराब रही। 50 रनों से पहले ही टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और 18वें ओवर में 67 के स्कोर पर पांचवां विकेट भी गिर गया। 27वें ओवर में समीउल्लाह शेनवारी भी 20 रन बनाकर 97 के स्कोर पर आउट हो गए और अफ़ग़ानिस्तान की पारी काफी मुश्किल में थी। यहाँ से गुलबदीन नैब (51) ने राशिद खान (56) के साथ 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालांकि 43 ओवर में स्कोर 193/8 था, लेकिन शफ़िकुल्लाह ने 28 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने दवलत ज़दरण (15*) के साथ नाबाद 71 रन जोड़े और अफ़ग़ानिस्तान ने 264/8 का बढ़िया स्कोर बना दिया। आयरलैंड की तरफ से पीटर चेस और टिम मुर्टाघ ने 2-2, जॉर्ज डॉकरेल और एंडी मैकब्रायन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में आयरलैंड की शुरुआत भी खराब रही और 24 रनों तक उनके 2 विकेट गिर चुके थे। यहाँ से पॉल स्टर्लिंग (99) ने नियाल ओ'ब्रायन (30) के साथ 96 रनों की साझेदारी निभाई। ब्रायन के आउट होने के बाद स्टर्लिंग ने बैलबर्नी के साथ 59 रन जोड़े, लेकिन खुद अभाग्यशाली रहे कि लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए। हालांकि बैलबर्नी ने एक शानदार पारी खेली और गैरी विल्सन (28*) के साथ 86 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से आज राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिला। दवलत ज़दरण ने 2 और मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 22 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 264/8 (राशिद खान 56, गुलबदीन नैब 51, शफ़िकुल्लाह 50*) आयरलैंड: 265/4 (पॉल स्टर्लिंग 99, एंडी बैलबर्नी 85*)